Home rajasthan विद्याधर नगर इलाके में मंजू शर्मा को मिला व्यापक जन समर्थन

विद्याधर नगर इलाके में मंजू शर्मा को मिला व्यापक जन समर्थन

0

जयपुर । भाजपा जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने मंगलवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार व जनसम्पर्क करके देश व प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने लोगों से वादा किया विद्याधर क्षेत्र के विकास कार्यो को गति दी जाएगी। केन्द्र से आनेवाला पैसा इस क्षेत्र के विकास में लगेगा। सांसद रामचरण बोहरा के शुरु किए गए कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इस दौरान उनका एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जनसंपर्क एवं स्वागत सभाओं में बडी संख्या में पुरूषों के साथ महिलाओं ने भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर का सौभाग्य की यहां की दिया कुमारी पहली महिला विधायक बनी है जो राज्य की उपमुख्यमंत्री जी है सेकंड फेज में मेट्रो का काम विद्याधर नगर से शुरू होगा उसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री दिया कुमारी का धन्यवाद भी व्यापित किया

हार के डर से चुनाव चुनाव नहीं लड़ना चाहते कांग्रेसी
मंजू शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीरामलला की कृपा से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है। इसलिए कांग्रेसी हार के डर से चुनाव लड़ना नहीं चाहते। मोदी के नेतृत्व में इस बार 400 पार सीटे जीतेंगे। प्रदेश की सभी 25 सीट भाजपा की झोली में आएगी और कांग्रेस बुरी तरह परास्त होगी। सीकर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर कांग्रेस दांव खेल रही है। नागौर में आरएलपी के साथ गठबंधन किया गया है। पूरे देश मे कांग्रेस के दिग्गज नेता हार के डर से भाग रहे है। कांग्रेस में ऐसी भगदड़ मच रही है कि लाखों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर चुके हैं। अब सभी को महसूस हो गया है कि देश का भविष्य भाजपा के साथ ही सुरक्षित है, भाजपा के शासन में ही देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी भारत का डंका बज रहा है।


जगह जगह स्वागत, कई समाजों के प्रमुखों ने दिया समर्थन
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने सुबह 8 बजे सीकर रोड स्थित ढहर के बालाजी मन्दिर से जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किया। यहां उनका भव्य स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। इसके बाद वे पथ नं. 7, नगर निगम ऑफिस, प्रतापनगर चौराहे, माता जी के मंदिर, केडिया पैलेस चौराहा, रोड नं. 1, सीकर रोड, 14 नंम्बर रोड, वार्ड नं. 4, हरमाडा स्टैण्ड, खालडा शेर, बालाजी कांटा, बढारणा रोड, सतीश मेडिकल, वार्ड नं. 5, बढारणा से खातीयों की पुलिया क्षेत्र, पुलिस चौकी से आगे मैन रोड, 17 नं. मार्केट, मल्होत्रा नगर, वार्ड नं. 23, एलएस नगर, बियानी कॉलेज, जेकेजे अम्बाबाडी सर्किल, देना बैंक तक सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका आधा दर्जन स्थानों पर फलों से तोला गया वहीं कई स्थानों पर मिठाई बांटकर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इस दौरान उनका विभिन्न समाजों के प्रमुखों ने अभिनंदन किया और चुनाव में समाज की ओर से भाजपा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
वहीं दोपहर बाद मंजू शर्मा ने सीकर रोड, रोड नं. 1, मित्तल ब्रदर्स चौराहा, लाल डिब्बा चौराहा, मुरलीपुरा स्कीम सर्किल, शनि मन्दिर, मुरलीपुरा, लाल डिब्बा रोड, राम पब्लिक स्कूल, श्याम बाबा मन्दिर रोड नं. 5, वैध जी के चौराहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, प्रताप नगर विस्तार, अनाज मंडी, श्रीनिवास नगर, 14 नम्बर पुलिया, केडिया हाऊस, नाडी का फाटक, सीता वाली फाटक, देव दर्शन मन्दिर, वार्ड नं. 6, प्रताप नगर विस्तार, 4 सी कॉलोनी, 80 फीट लोहा मण्डी रोड, किरोडीवाल मार्केट, माचडा गांव, तिरूपति एनक्लेव, अनोखा गांव, नींदड गांव, वार्ड नं. 1 प्रभुजी वीर तेजाजी मन्दिर व बड-पीपली स्टैण्ड तक आमजन से मुलाकात कर कमल को फूल को अपना मत व समर्थन देेने की अपील की।
जनसंपर्क कार्यक्रम में पूर्व विधाायक बीरू सिंह राठौड, जिला उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सैनी, जिला मंत्री सुनीता अग्रवाल, विधानसभा संयोजक राजेन्द्र करोडिया, प्रदेश मंत्री स्टेेफी चौहान, मंडल अध्यक्ष ताराचंद शर्मा, विजय शर्मा, मोहन अग्रवाल, नगर निगम कमेटी चेयरमैन रश्मि सैनी, पार्षद दिनेेश कांवट, हिम्मत सिंह, पूर्व पार्षद संजय जांगिड, सभी क्षेत्रीय पार्षद, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों सहित भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version